झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू की मैराथन बैठक, चुनाव में धोखाधड़ी का उठा मुद्दा - CONGRESS MEETING

हजारीबाग में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी के. राजू मौजूद थे.

Congress Meeting In Hazaribag
हजारीबाग में बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 7:52 PM IST

हजारीबागः झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के. राजू सोमवार को हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग में उन्होंने चार जिलों हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान चुनाव में कार्यकर्ताओं ने धोखाबाजी से लेकर कई अहम मुद्दे उठाए. वहीं बैठक में प्रदेश प्रभारी ने संगठन को मजबूत बनाने की रूपरेखा बनाई.

बैठक में उठा चुनाव में धोखेबाजी का मुद्दा

कांग्रेस की मैराथन बैठक में यह बात निकलकर आई कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार की मदद नहीं की, बल्कि दूसरे पार्टी के लिए काम किया है. इसे लेकर अब प्रदेश प्रभारी के. राजू ने विश्वास दिलाया है कि वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की बात फिर से ना हो.

हजारीबाग में बैठक के दौरान बयान देते कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद (वीडियो-ईटीवी भारत)

बैठक में कार्यकर्ताओं ने उचित सम्मान नहीं मिलने का मामला उठाया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन भी उन्हें तरजीह नहीं दे रहा है. इस पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 20 सूत्री को अच्छी तरह से काम करना होगा. 20 सूत्री के सदस्यों को प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच की कड़ी का काम करना होगा.कार्यकर्ता कोई समस्या लेकर प्रशासन के पास जाते हैं तो उनकी समस्या का समाधान सुनिश्चित हो यह बेहद जरूरी है.

कार्यकर्ताओं की समस्या से अवगत हुए प्रभारी

के. राजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चार जिले के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के साथ वार्ता की गई है. सभी कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी गई है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश प्रभारी से जो कार्यकर्ताओं की उम्मीदें हैं उसे वो पूरा करने की कोशिश करेंगे. के. राजू ने कहा कि विधायकों को दो जिला का प्रभारी बनाया जाएगा. सभी कांग्रेस विधायक महीने में एक बार कार्यकर्ताओं और प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. चार मंत्रियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है.

अंबा प्रसाद ने चुनाव में हार की वजह बताई

वहीं बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कई ऐसे बिंदु हैं जो हार की वजह बनी हैं.

कांग्रेस प्रभारी ने हजारीबाग और चतरा में हार के कारणों की समीक्षा की तो दूसरी ओर कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस सरकार में बढ़-चढ़कर काम करने की अपील की है, ताकि सरकार और पार्टी की छवि अच्छी बन सके.

ये भी पढ़ें-

झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने अपने मंत्रियों और विधायकों को दिया टास्क, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दिए कई निर्देश - CONGRESS LEGISLATURE PARTY MEETING

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में बनी रणनीति - CONGRESS LEGISLATURE PARTY MEETING

झारखंड कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए के राजू ने दिए पांच मंत्र, कार्यकर्ताओं से कहा- पार्टी के डीएनए में आदिवासी-मूलवासी! - K RAJU JHARKHAND VISIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details