हजारीबागः झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के. राजू सोमवार को हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग में उन्होंने चार जिलों हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान चुनाव में कार्यकर्ताओं ने धोखाबाजी से लेकर कई अहम मुद्दे उठाए. वहीं बैठक में प्रदेश प्रभारी ने संगठन को मजबूत बनाने की रूपरेखा बनाई.
बैठक में उठा चुनाव में धोखेबाजी का मुद्दा
कांग्रेस की मैराथन बैठक में यह बात निकलकर आई कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार की मदद नहीं की, बल्कि दूसरे पार्टी के लिए काम किया है. इसे लेकर अब प्रदेश प्रभारी के. राजू ने विश्वास दिलाया है कि वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की बात फिर से ना हो.
बैठक में कार्यकर्ताओं ने उचित सम्मान नहीं मिलने का मामला उठाया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन भी उन्हें तरजीह नहीं दे रहा है. इस पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 20 सूत्री को अच्छी तरह से काम करना होगा. 20 सूत्री के सदस्यों को प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच की कड़ी का काम करना होगा.कार्यकर्ता कोई समस्या लेकर प्रशासन के पास जाते हैं तो उनकी समस्या का समाधान सुनिश्चित हो यह बेहद जरूरी है.
कार्यकर्ताओं की समस्या से अवगत हुए प्रभारी
के. राजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चार जिले के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के साथ वार्ता की गई है. सभी कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी गई है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश प्रभारी से जो कार्यकर्ताओं की उम्मीदें हैं उसे वो पूरा करने की कोशिश करेंगे. के. राजू ने कहा कि विधायकों को दो जिला का प्रभारी बनाया जाएगा. सभी कांग्रेस विधायक महीने में एक बार कार्यकर्ताओं और प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. चार मंत्रियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है.