रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मारासिली पहाड़ पर रहने वाले लाल गिरी बाबा की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी. पहाड़ी पर ही लाल गिरी बाबा को कोबरा ने काट लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी.
वर्षो से पहाड़ पर निवास कर रहे थे बाबा
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह पहाड़ी से सूचना मिली कि बाबा को किसी जहरीले कोबरा ने काट लिया है, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण पहाड़ की ओर भागे, इस दौरान लालगिरी बाबा खुद पहाड़ी से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी उतरते समय वह बेहोश हो गए. लाल गिरी बाबा को काटने वाला कोबरा भी उस समय वहीं मौजूद था. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़कर कैद कर लिया. बेहोश हो चुके लाल गिरी बाबा को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बाबा की मौत की खबर पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये.
जाना पहचाना नाम थे लाल गिरी बाबा
झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले लाल गिरी बाबा नामकुम इलाके में एक जाना पहचाना नाम थे. वह 15 वर्षों से अधिक समय से मारासिली पहाड़ी (रजौलहातु) पर रह रहे थे. उनके प्रयास से पहाड़ी पर एक मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ पर सांपों का बसेरा है और उनमें से एक ने बाबा को काट लिया.