बीजापुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. यह भोपालपटनम पुलिस थाना क्षेत्र के बामनपुर पंचायत के पोषड़पल्ली गांव की घटना है. मृतक की डेड बॉडी के पास मद्देड़ एरिया कमेटी माओवादी के पर्चे भी मिले हैं.
पोषड़पल्ली गांव में स्कूल के पास मिली लाश : पुलिस ने बताया कि कन्हैया ताटी नाम के एक शख्स की लाश पोषड़पल्ली गांव में एक सरकारी स्कूल के पास मिली है. पुलिस की एक टीम इलाके में भेजी गई है. एएसपी चंद्रकांत गौवर्ना के मुताबिक, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सली पोशनपल्ली निवासी ताती को ले गए और पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी." पुलिस टीम ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है.