बलरामपुर:बलरामपुर में होली के दिन भांग पीना लोगों को भारी पड़ गया. यहां भांग पीने से कई ग्रामीण बीमार पड़ गए. बीमार ग्रामीणों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, यहां भांग पीने के बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीजों की संख्या 140 बताई जा रही है. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में बेड की कमी पड़ गई. यही कारण है कि कई मरीजों का जमीन पर बेड लगा कर इलाज किया गया.
भांग पीना पड़ा महंगा: दरअसल, बलरामपुर जिले के सनावल में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के गृहग्राम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दूषित भोजन खाने और भांग पीने की वजह से 140 ग्रामीण बीमार पड़ गए. मामले की भनक लगते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला भी एक्टिव हो गया. हालांकि जब ये ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में बेड भी कम पड़ गया. कई मरीजों का इलाज जमीन पर लिटाकर किया गया.मरीजों को जांच के बाद दवा दी गई. कई मरीजों को पानी भी चढ़ाया गया. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.