पटना:लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण जिनट्रनों को रद्द किया गया है, उनमें लखनऊ और पाटलीपुत्र से 26 जून को चलने वाली 12530 ,12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, आनन्द विहार से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल और मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल शामिल है.
ये ट्रेनें होंगी रद्द: वहीं, आनन्द विहार से 25 जून को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द है. जोगबनी से 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल भी रद्द है. नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द है. इसके अलावे सीतामढ़ी से 25 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.
परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाली ट्रेनें: बरौनी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा से 25 और 26 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. नई दिल्ली से 25 और 26 जून को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी.