झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कई टॉप नक्सली कमांडर कर सकते हैं सरेंडर, परिवार निभा रहा अहम भूमिका - Palamu naxal commander

Naxalite commanders in Palamu. पलामू में नक्सलियों के टॉप कमांडरों के सरेंडर में उनका परिवार अहम भूमिका निभा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी परिवारों के साथ संपर्क साध नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के कई टॉप कमांडर सरेंडर करने की तैयारी में हैं.

Naxalite commanders in Palamu
Naxalite commanders in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 2:09 PM IST

पलामू:टॉप नक्सली कमांडर के आत्मसमर्पण में उनके परिवार की अहम भूमिका रही है. शीर्ष कमांडरों के परिवार चाहते हैं कि उनके घर के सदस्य आत्मसमर्पण कर दें और सामान्य जीवन जिएं. पुलिस लगातार इन परिवारों से संपर्क कर नक्सली सदस्य को सरेंडर करने के लिए प्रेरित कर रही है.

हाल ही में झारखंड जन मुक्ति परिषद के टॉप कमांडर मनोहर परहिया ने लातेहार इलाके में आत्मसमर्पण कर दिया था. मनोहर पर 10 लाख रुपये का इनाम था. यह पहली बार था कि किसी नक्सली के आत्मसमर्पण के दौरान पूरा परिवार मौजूद था. आत्मसमर्पण में मनोहर परहिया के परिजनों ने बड़ी भूमिका निभायी. मनोहर के सरेंडर के बाद पुलिस टीम उत्साहित है और लगातार माओवादी, जेजेएमपी और टीएसपीसी के टॉप कमांडरों के परिजनों से संपर्क कर रही है.

चुनाव से पहले कई टॉप कमांडर कर सकते हैं सरेंडर

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. पिछले छह महीने के भीतर करीब एक दर्जन टॉप नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. माओवादी, जेजेएमपी और टीएसपीसी के कई टॉप नक्सली शीर्ष पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं. लोकसभा चुनाव से पहले वह सरेंडर कर सकते हैं.

पुलिस के आला अधिकारी माओवादी कमांडर छोटू खरवार, रवीन्द्र गंझू, मृत्युंजय भुइयां, संजय गोदराम, नितेश यादव, टीएसपीसी के अव्वास गंझू, शशिकांत गंझू, जेजेएमपी के पप्पू लोहार के परिजनों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं. पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में 38 इनामी नक्सली सक्रिय हैं. उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और आत्म समर्पण की अपील भी की गई है. पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा ने इस बारे में बताते हुए कहा कि कई और नक्सलियों के टॉप कमांडर सरेंडर कर सकते हैं.

पुलिस लगातार नक्सलियों के टॉप कमांडरों से सरेंडर करने की अपील कर रही है, सरेंडर के लिए परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों का सरेंडर करना बहुत अच्छी बात है. नक्सलियों के कई टॉप कमांडर सरेंडर कर सकते हैं - राजकुमार लकड़ा, आईजी, पलामू

यह भी पढ़ें:लातेहार में दो बड़े नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने किया सम्मानित

यह भी पढ़ें:भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर लालदीप ने किया आत्मसमर्पण, 10 लाख का था इनाम

यह भी पढ़ें:नक्सलियों को नया साल का ऑफर, सरेंडर करो परिवार के साथ ओपन जेल में रहो, रोजी-रोजगार के तरीके भी सीखो

ABOUT THE AUTHOR

...view details