लखनऊ: देश के टॉप लॉ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में लखनऊ के शांतनु द्विवेदी ने यूपी में टॉप किया है, जबकि देश में उनकी आठवीं रैंक आई है. वहीं, लखनऊ के अन्य कई होनहारों ने भी नाम रोशन किया है. लामार्ट के छात्र कृष्णा की 107 रैंक, माधव कृष्णा की 155 रैंक, सिद्धार्थ अग्रवाल की 175, जयपुरिया की छात्रा जोया की 401 रैंक और विशेष शुक्ला की 470 रैंक आई है.
तीन सवालों का बोनस मिलाःनितिन राकेश का कहना है कि इस बार 12 सवालों में गलतियां सामने आई थीं, जिसे चैलेंज किया गया था. इसमें 7 गलतियों को कंसोर्टियम ने स्वीकारा था. इसके चलते चार सवाल तो पूरी तरह पूर्णांक में ही हटा दिए गए यानी मार्किंग 120 की जगह 116 से की गई. तीन सवालों का बोनस सभी छात्रों को दिया गया. यही वजह है कि इस बार रैंक पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर आई है.
इस बार 100 रैंक ऊपर आई:पिछले साल की तुलना में इस बार छात्रों की लगभग 100 रैंक ऊपर आई है. पिछले साल 90 अंक पर छात्रों की रैंक 500 के पार थी जबकि इस बार समान अंक पर रैंक 400 के आस-पास है. इसके अलावा यूपी टॉपर शांतनु की आठवीं रैंक है. समान अंक पर पिछले साल अभ्यर्थियों की 40 से 50 रैंक आई थी. यही वजह है कि इस बार पेपर भी आसान आया और कम अंकों पर रैंक भी बेहतर हुई.
माता-पिता की तरह करियर बनाना:लामार्ट के छात्र कृष्णा की 107 रैंक आई है. कृष्णा ने बताया कि मां कल्पना वर्मा फैमिली कोर्ट में जज हैं तो पिता संजय वर्मा सचिवालय में डेप्यूटेशन पर लॉ सचिव है. मैं अभी इंटर में पढ़ रहा हूं और एलएलयू बैंगलौर में प्रवेश लेना चाहता हूं. पढ़ाई के बाद कानून के क्षेत्र में ही मुझे करियर बनाना है.