पटना में अगलगी का सिलसिला जारी (Etv Bharat) पटनाःगर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित चितकोहरा पुल के नीचे सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी में आगलग गई. घटना शनिवार की है. अचानक आग लगने से लगभग आधा दर्जन झोपड़ियां पूरी तरह जल गई. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल टीम ने आग बुझाने का काम की. किसी की जान की क्षति नहीं हुई है.
पटना में अगलगीः आग लगने की घटना में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि अचानक आग लगी है लेकिन घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. लगभग 15 झोपड़ी में आग लगी है. झोपड़ी में रहने वाले कई लोगों का सामान नष्ट हो गया. लगातार अगलगी की घटना को देखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मॉक ड्रिल भी कराया जा रहा है.
पटना में अगलगी (Etv Bharat) "सुबह में यहां आग लगी से बचने के लिए अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल कराया गया है. लेकिन दोपहर में आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है किसी को भी क्षति होने की सूचना नहीं है."-मनोज कुमार नट, जिला अग्निशमन पदाधिकारी
शुक्रवार को भी लगी आगः बता दें कि शुक्रवार को बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध घाट पर झोपड़पट्टी में आग लगी थी. 20 से 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई थी. पांच सिलेंडर ब्लास्ट भी ब्लास्ट हुआ था लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी. इस करी में फिर एक बार शनिवार को अगलगी की घटना देखने को मिली है. पीड़ित की मानें तो कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई है. जिसका घर सबसे ज्यादा जला है उनके घर में दो-तीन दिनों में शादी होने वाली थी. शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
यह भी पढ़ेंः'सब कुछ जलकर राख हो गया, बचा तो सिर्फ तन पर एक कपड़ा', पटना बुद्धा कॉलोनी में आग लगने के बाद का दृश्य - Fire In Patna