शिमला:हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के इंतजार के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते रोज प्रदेश में शिमला समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. आज भी प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेशभर में 174 सड़कें बंद
वहीं, बीते रोज से हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश में कई जगहों पर यातायात ठप पड़ गया है. जगहों पर बर्फ जमा होने से फिसलन भी बढ़ गई है. राज्य प्राधिकरण एवं आपदा प्रबंधन के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में 174 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं. वहीं, प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे भी यातायात के लिए बंद हैं. लोक निर्माण विभाग रोड से बर्फ हटाकर सड़कों को बहाल करने के काम में जुट गया है.
शिमला में सबसे ज्यादा सड़कें बंद
प्रदेश में सबसे ज्यादा शिमला जिले में 89 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा किन्नौर में 44 सड़कें, मंडी में 25 सड़कें, कांगड़ा में 6 सड़कें, कुल्लू में 4 सड़कें, ऊना में 3 सड़कें, चंबा और लाहौल-स्पीति में एक-एक सड़क बर्फबारी के चलते बाधित हुई है. वहीं, 3 नेशनल हाईवे भी अवरुद्ध हैं. कुल्लू जिले में 2 एनएच बंद हैं. रोहतांग पास NH-03 और जलोड़ी पास NH-305 बर्फबारी के चलते बाधित है. ग्राम्फू-लोसर NH-505 को बर्फबारी के चलते गर्मियों तक बंद कर दिया गया है.