उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 6 बॉर्डर रोड समेत 286 सड़कें बंद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी - Uttarakhand Road Closed

Road Closed in Uttarakhand उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश भर में 286 सड़कें बंद हैं. जिसमें 3 बॉर्डर रोड भी शामिल हैं तो वहीं बदरीनाथ हाईवे पर भी हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं.

Road Closed in Uttarakhand
सड़कों की स्थिति (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 10:51 PM IST

जानकारी देते आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते सोमवार को 6 बॉर्डर रोड और 3 नेशनल हाईवे समेत 245 सड़कें बंद थी तो वहीं मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 286 हो गई है. सोमवार को बंद 6 बॉर्डर रोड मंगलवार को भी नहीं खुल पाए. नेशनल हाईवे की बात करें तो बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के आगे बोल्डर आने की वजह से बंद है. इसके कल तक खुलने की उम्मीद है. जिसके चलते हजारों की संख्या में बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए लोग फंसे हुए हैं.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि लगातार सड़कों को खोलने की कार्रवाई जारी है. हर रोज सड़कें बंद हो रही है और उन्हें लगातार खोला जा रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कुमाऊं में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हालांकि, अब धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है और हालात सामान्य हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम ठीक रहने वाला है और हालात सामान्य हो जाएंगे.

उत्तराखंड में आए 3.5 लाख वाहन, 30 लाख से ज्यादा लोगों ने की चारधाम की यात्रा: उत्तराखंड में जहां एक तरफ इस बार यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ी हुई देखने को मिली तो वहीं चारों धामों के दर्शन के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की ओर से जारी 9 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में अब तक चारों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और सिख धर्म के तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में 30,22,238 यात्री दर्शन के लिए आ चुके हैं. जिन्होंने 3,56,852 वाहनों के माध्यम से यात्राएं की.

यात्रा और मानसून सीजन में अब तक 213 लोगों की मौत: उत्तराखंड में इन दिनों मानसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बीती 15 जून से लेकर अब तक 31 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें 31 लोगों की जान गई है. वहीं, दैवीय आपदाओं के चलते अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. जबकि, यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों की मौत का आंकड़ा 169 पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 9, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details