खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती लतौली गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग झुलस गए. सभी घायलों का इलाज तोरपा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायलों में लतौली गांव के नौ वर्षीय अभिषेक बोदरा, 10 वर्षीय सुप्रीम टोपनो, 26 वर्षीय रोशनी होरो, 42 वर्षीय पास्कल बोदरा, 45 वर्षीय घन गुड़िया, 35 वर्षीय वेरोनिका धान, 50 वर्षीय मतियस सांडी पूर्ति और सिदु करंजटोली गांव के पॉल चांपी शामिल हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक लतौली गांव में मतियस टोपनो के बेटे जोहन टोपनो की शादी हो रही थी. देर शाम चुमावन की रस्म चल रही थी, इसी दौरान आसमान से तेज रोशनी के साथ कुदरत का कहर गिरा, जिसकी चपेट में दर्जनों लोग आ गए. घर में भीड़ थी और कार्यक्रम भी चल रहा था. इससे ज्यादा लोगों इसकी चपेट में आ गए.
बुधवार को तोरपा प्रखंड क्षेत्र में तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही थी. बारिश के बीच अचानक वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में कई लोग आ गए. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने झुलसे लोगों के शरीर पर गोबर का लेप लगाया. बाद में सभी को एंबुलेंस से तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया.