झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह–दुमका मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन से अधिक घायल - ACCIDENT IN GIRIDIH

गिरिडीह के फिटकोरिया मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident at Fitkoria More in Giridih
गिरिडीह–दुमका मार्ग पर सड़क हादसा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2025, 6:20 AM IST

गिरिडीह: शनिवार की रात गिरिडीह-दुमका एनएच 114 ए पर बेंगाबाद के फिटकोरिया मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं व बच्चे समेत अन्य शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यहां एक मारुति ओमनी व कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर में दोनों वाहन चकनाचूर हो गए.

घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने बताया कि राजधनवार से लोग दो वाहनों पर सवार होकर मधुपुर थाना क्षेत्र के नैयाडीह में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सभी लोग दो अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर राजधनवार लौट रहे थे. इसी बीच फिटकोरिया मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने आगे चल रही मारुति ओमनी को टक्कर मार दी. टक्कर में मारुति ओमनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

वाहन पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि टक्कर मारने वाले वाहन में दो लोग सवार थे, जिसमें चालक घायल हो गया है. घायलों में ओमनी में सवार महफूज शाह, हाजी शमसूल, मो असलम सरजहां खातून, शकीला खातून, इलियास शाह, कुलसुम खातून समेत अन्य शामिल हैं. सभी घायल गिरिडीह के राजधनवार के रहने वाले हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरे वाहन का चालक नशे में था और मोड़ पर उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण वह ओमनी से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोरदार आवाज हुई. आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकले और ओमनी वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details