नई दिल्ली/नोएडा :आमतौर पर महाशिवरात्रि के मौके पर बहुत लोग व्रत रखते हैं और फलाहार करते है. आमतौर पर लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाते हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में भी शिवरात्रि के मौके पर लोगों ने कुट्टू के आटे से बना फलाहार ग्रहण किया. इस फलाहार के बाद ही कई लोगों ने मिचली, पेट दर्द, चक्कर और सिर दर्द की शिकायत की. नोएडा के थाना सेक्टर 49 और थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने इस तरह के फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती किए गए. भर्ती होने वालों में बड़ों के साथ ही मासूम बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में रहने वाले और सेक्टर 39 क्षेत्र के लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़ गए. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. आठ अन्य के संबंध में बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ी और जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस संबंध में बीमार होने वाले लोगों के परिजनों की तरफ से पुलिस से लिखित शिकायत की गई है.