उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस गांव में पानी पीने से अचानक बीमार पड़ गए 14 लोग, क्यों पहुंची डॉक्टरों की टीम जानिए

Raebareli News : जिला प्रशासन ने रायबरेली के गांव में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर भेजे.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

रायबरेली में डाॅक्टरों की टीम ने किया इलाज
रायबरेली में डाॅक्टरों की टीम ने किया इलाज (Photo credit: ETV Bharat)

रायबरेली : जिले में दूषित पानी पीने से एक ही गांव के 14 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. गांव में बीमार हुए लोग इलाज के बाद स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर जिला प्रशासन ने डाॅक्टरों की टीम गांव में भेज दी है, वहीं नगर पालिका ने गांव में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर की व्यवस्था की है.

जानकारी में मुताबिक, मामला नगर क्षेत्र में मिल एरिया थाना इलाके के जैतपुर गांव का है. रविवार को गांव में अचानक लोग बीमार पड़ रहे थे. एक साथ कई लोगों के बीमार होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में नगर पालिका को मामले की जानकारी दी. नगर पालिका कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सप्लाई वाले पानी के दूषित होने की आशंका जताई. जिसके बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गांव में पानी का टैंकर उपलब्ध कराया है. उधर, जिला प्रशासन ने डाॅक्टरों की एक टीम भी भेजी है. दूषित पानी पीने से लगभग 14 से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं.

अफसर ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)

एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के जैतपुर गांव में पानी पीने के कारण लोगों के बीमार होने की शिकायत आई थी. नगर पालिका टीम ने वहां पहुंचकर इस समस्या को ठीक कर दिया है. पीने के पानी की जांच कराई गई थी, उसका परीक्षण ठीक निकला है. पानी की सप्लाई के लिए अस्थाई तौर पर टैंकर लगा दिए गए हैं. लोग वर्तमान में टैंकर का पानी पी रहे हैं, जो भी लोग बीमार हुए हैं, उनकी जांच करके उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : पीने के पानी के लिए जान जोखिम में डाल कुएं में उतरती हैं महिलाएं

यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड के घर-घर तक साफ पानी पहुंचाने के लिए सरकार की ये है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details