रायबरेली : जिले में दूषित पानी पीने से एक ही गांव के 14 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. गांव में बीमार हुए लोग इलाज के बाद स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर जिला प्रशासन ने डाॅक्टरों की टीम गांव में भेज दी है, वहीं नगर पालिका ने गांव में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर की व्यवस्था की है.
जानकारी में मुताबिक, मामला नगर क्षेत्र में मिल एरिया थाना इलाके के जैतपुर गांव का है. रविवार को गांव में अचानक लोग बीमार पड़ रहे थे. एक साथ कई लोगों के बीमार होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में नगर पालिका को मामले की जानकारी दी. नगर पालिका कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सप्लाई वाले पानी के दूषित होने की आशंका जताई. जिसके बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गांव में पानी का टैंकर उपलब्ध कराया है. उधर, जिला प्रशासन ने डाॅक्टरों की एक टीम भी भेजी है. दूषित पानी पीने से लगभग 14 से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं.