उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसों से हिला उत्तराखंड, 24 घंटे में तीन रोड एक्सीडेंट, 7 लोगों ने गंवाई जान, कई घरों के बुझे चिराग - UTTARAKHAND ROAD ACCIDENTS

उत्तराखंड में रविवार का दिन हादसों के लिहाज से काला साबित हुआ. कई जगहों पर सड़क हादसे हुए. जिसमें 7 लोगों की जानें गई.

Uttarakhand Road Accidents
उत्तराखंड में सड़क हादसे (फोटो सोर्स- SDRF)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 7:59 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 9:07 PM IST

श्रीनगर/पौड़ी: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. बीती साल अल्मोड़ा के मरचूला में भीषण बस हादसा हुआ था. जिसमें 38 लोगों की असमय ही मौत हो गई थी. अब एक बार फिर से पौड़ी के सत्याखाल क्षेत्र में बस खाई में गिर गई है. जिसमें अभी तक 6 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि, कई लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा बीती देर रात भी नैनीताल और टिहरी में सड़क हादसे हुए. जिसमें एक शख्स की जान गई तो कई घायल हो गए. इस तरह से बीती 24 घंटों के भीतर कई हादसे हुए.

नैनीताल में पर्यटकों की कार खाई में गिरी: उत्तराखंड में आज यानी रविवार का दिन हादसों से भरा रहा. सबसे पहले नैनीताल जिले में सड़क हादसा हुआ. जिसके तहत हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास एक कार संख्या UP 25DD 4750 गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के एक पर्यटक की मौत हो गई. जबकि, तीन पर्यटक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि पर्यटक नैनीताल घूम कर वापस बरेली की ओर लौट रहे थे. तभी वो हादसे का शिकार हो गए.

नैनीताल में कार हादसा (फोटो सोर्स- SDRF)

नैनीताल कार हादसे में मौत-

  1. सुमित उर्फ मौजूम (उम्र 27 वर्ष), निवासी- बड़ा बाजार, महौला खननू, बरेली, यूपी

नैनीताल कार हादसे में घायल-

  1. युवराज पुत्र कपिल सैनी (उम्र 17 वर्ष), निवासी- सिटी सब्जी मंडी, बरेली, यूपी
  2. पारस रस्तोगी पुत्र कैप्टन रस्तोगी (उम्र 18 वर्ष), निवासी- बड़ा बाजार, बड़ी भौनपुर, यूपी
  3. आलोक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश (उम्र 42 वर्ष), निवासी- सिटी सब्जी मंडी, बरेली, यूपी

टिहरी में कार गहरी खाई में गिरी: टिहरी जिले में गूलर के पास एक कार संख्या UP 16 EJ 6275 हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एसडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अंधेरा और खाई होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

टिहरी में कार हादसा (फोटो सोर्स- SDRF)

टिहरी कार हादसे में घायल-

  1. गौरव मिश्रा पुत्र रामानंद मिश्रा, निवासी- नोएडा, उत्तर प्रदेश
  2. शिवम कुमार पुत्र अवधेश शर्मा, निवासी- उत्तर प्रदेश
  3. हदीप पुत्र सुशील, निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश

पौड़ी में खाई में गिरी सवारियों से भरी बस: पौड़ी जिले में सत्याखाल मार्ग पर आज यानी रविवार को शाम करीब 4 बजे एक बस संख्या UK 12 PB 0177 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. पुलिस की मानें तो बस चीड़ के पेड़ों पर अटक गई. जबकि, उसके परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा था बस में 22 लोग सवार थे. जिनमें से अभी तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें उपचार के लिए श्रीनगर और पौड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पौड़ी में बस हादसा (फोटो सोर्स- SDRF)

पौड़ी बस हादसे में मौत-

  1. सुनीता पत्नी नरेंद्र (उम्र 25 वर्ष), निवासी- ग्राम डोभा
  2. प्रमिला पत्नी प्रकाश, निवासी- केसुंदर
  3. प्रियांशु पुत्र प्रकाश (उम्र 17 वर्ष), निवासी- केसुंदर
  4. नागेंद्र, निवासी- केसुंदर
  5. सुलोचना पत्नी नागेंद्र, निवासी- केसुंदर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 12, 2025, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details