लातेहार:जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेन्हा गांव के पास मंगलवार को एनएच 39 पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. घटना में एक ट्रक के चालक और दूसरे ट्रक के खलासी की मौत हो गई. जबकि ट्रक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. मृतकों की पहचान लातेहार थाना क्षेत्र के धनकरा गांव निवासी ड्राइवर रानू उरांव और उत्तर प्रदेश निवासी ट्रक खलासी अंकुल कुमार के रूप में हुई है.
दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर
बताया जाता है कि जमशेदपुर से सीमेंट लेकर एक ट्रक लातेहार की ओर आ रहा था. वहीं, दूसरा ट्रक रांची की ओर जा रहा था. इसी बीच चंदवा थाना क्षेत्र के सेन्हा के पास दोनों ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के आगे का भाग चकनाचूर हो गया और ट्रक पर सवार सभी लोग गाड़ी में ही फंस गए. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी चंदवा पुलिस को दी गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के द्वारा जेसीबी के माध्यम से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से चंदवा अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई है. पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. दुर्घटना के बाद ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू बना दिया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
दूसरी घटनाजिले के बारियातु थाना क्षेत्र के नचना गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर हुई है. यहां मोटरसाइकिल सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान संजीत उरांव के रूप में हुई है. जबकि घायल संदीप उरांव और अरुण उरांव है. सभी बारियातु थाना क्षेत्र के छापाटोला गांव के रहने वाले हैं. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.