खूंटीः जिला के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक यात्री बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए तोरपा और खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे में घायलों में अधिकतर लोग सिमडेगा जिला के निवासी हैं. इनमें 55 वर्षीय विनीता कुमारी, 29 वर्षीय वनिका केरकेटा, 42 वर्षीय सुषमा टेटे और 60 वर्षीय कैथरीना बोदरा सहित कई यात्री शामिल हैं. तोरपा थाना क्षेत्र के केतारी मोड़ के पास बस द्वारा ट्रक को टक्कर मारने से ये हादसा हुआ है.
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा से चंद्रलोक नामक एक बस यात्रियों को लेकर रांची जा रही थी. तोरपा में कुछ यात्री उतरे और कुछ यात्री रांची के लिए चढ़े और बस रांची के लिए रवाना हुई. बाबा आमरेश्वर धाम पहुंचने से पहले केतारी मोड़ के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से यात्री बस के अंदर ही इधर-उधर गिर गए, जिसके कारण कई यात्रियों को चोट लगी है.