देहरादून: उत्तराखंड विधान सभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में नन्दा गौरा योजना का मुद्दा उठा. भाजपा विधायक प्रीतम पंवार ने इस मुद्दे को उठाया. महिला विकास मंत्री रेखा आर्य ने सदन में प्रीतम पंवार का जवाब दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि 2021- 22 तक का भुगतान हो चुका है. साल 2022- 23 और 2023- 24 का भी जल्द भुगतान किया जाएगा.
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सदन में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को शामिल नहीं करने पर इस योजना को लेकर सवाल उठाया. जिस पर रेखा आर्य ने कहा जिन लड़कियों के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन हुए हैं, उनको इस योजना का लाभ मिल रहा है.
राशन कार्ड में यूनिट दर्ज न हो पाने का मामला भी सदन में उठा. विधायक प्रमोद नैनवाल ने सदन में इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में लोग इससे परेशान हैं. जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने सदन में जानकारी दी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य योजना के तहत केंद्र ने यूनिट फिक्स की है. अंत्योदय और प्राथमिक परिवार कार्ड धारकों के लिए यूनिट फिक्स है. प्रदेश में यूनिट का टारगेट फुल चल रहा है. इसके चलते नई यूनिट दर्ज नहीं हो रही हैं.