कुचामनसिटी:डीडवाना कुचामन जिला तो बन चुका है, लेकिन जिला बनने के बाद में यहां की व्यवस्थाओं में किसी तरह का कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. जब से जिला बना है. तब से लेकर अब तक व्यवस्थाएं सुधरने के बजाय ज्यादा बिगड़ी है. जिला मुख्यालय डीडवाना की बात करें तो यहां पर बिना स्वीकृति के दर्जनों निर्माण कार्य चल रहे हैं.
डीडवाना में बिना स्वीकृति के चल रहे कई अवैध निर्माण (ETV Bharat Kuchamancity) जन जागरण संस्थान के अध्यक्ष रामेश्वर लाल ने बताया कि बिना नगर परिषद की निर्माण स्वीकृति के कई कार्य हो रहे हैं. शहर का मूल स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है. यहां तक कि नाले के ऊपर भी दो—तीन फीट तक सीढ़ियां बनाई जा चुकी है. रहमान गेट से लेकर रेलवे स्टेशन तक और लाडनूं रोड से लेकर नागौर रोड तक शहर के चारों ओर ऐसे कई निर्माण है, जो बिना निर्माण स्वीकृति के चल रहे हैं. ज्यादातर निर्माण कॉम्पलेक्सों के चल रहे हैं. किसी पर भी नगर परिषद की कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूर्व में भी नगर परिषद ने नोटिस देकर इतिश्री कर ली थी. अब भी नगर परिषद नोटिस देकर इतिश्री कर रही है. इन कॉम्पलेक्सधारकों से ना तो फायर की एनओसीसी पूछी जाती है और ना ही ये देखा जाता कि यहां पार्किंग की व्यवस्था है या नहीं.
पढ़ें: अजमेर में नगर निगम ने सीज की अवैध निर्माण कर बनाई 5 होटलें
शहर में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है. बिना निर्माण स्वीकृति के धड़ल्ले से कार्य चल रहे हैं. इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. नगर परिषद नोटिस देकर खानापूर्ति कर लेती है. पहले नगर परिषद ने जिन निर्माण कार्यों को सीज किया, वे भी बिना निर्माण स्वीकृति के चलते रहे और अब पूरे भी बन चुके.
इस मामले में डीडवाना नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि नगर परिषद में इसे लेकर एक प्रकोष्ठ बनाया हुआ है. यह अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर नजर रखता है. उसके प्रभारी और विभिन्न अधिकारी फील्ड विजिट करते हैं. इस दौरान जो भी अवैध निर्माण पाए जाते हैं या कोई शिकायत आती है. उस पर कार्रवाई करते हैं. उन्होंने बताया कि सात शिकायतें अवैध निर्माण को लेकर आई थी. इनको नगर पालिका एक्ट के तहत नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. सड़क रोकर बिना निर्माण स्वीकृति के कार्य करने के मामले में आयुक्त ने कहा कि ऐसी सूचना पर हम तुरंत कार्रवाई करते हैं.
विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे जितेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि यहां आयुक्त का पद रिक्त है. सरकार के पास आयुक्त की कमी होने के चलते कुचामन नगर परिषद आयुक्त को अतिरिक्त चार्ज डीडवाना का दिया गया है. आयुक्त के पद पर स्थाई नियुक्ति होते ही अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होगी.
युवक अनशन पर बैठा:फव्वारा सर्किल पर बने एक कॉम्प्लेक्स को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसको लेकर एक युवक डीएलबी के बाहर अनशन पर बैठा है. जेल जाकर भी आ चुका है और कई शिकायतें कर चुका है, लेकिन कई शिकायतों के बाद और अनशन के बावजूद भी नगर परिषद और डीएलबी ने कोई कार्रवाई नहीं की. सिर्फ अपनी खानापूर्ति कर रही है.