पटना :बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. कुछ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस बाबत अधिसूचना भी जारी हो गई है.
आनंद किशोर को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार :बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं वित्त विभाग से हटाकर लोकेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. लोकेश कुमार सिंह को अगले आदेश तक पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
अभय कुमार सिंह का तबादला, मिला अतिरिक्त प्रभार : पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में सचिव के रूप में तबादला किया गया है. अभय कुमार सिंह को आईटी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. साथ ही प्रबंध निदेशक पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
दीपक आनंद श्रम संसाधन विभाग भी देखेंगे :वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद को अगले आदेश तक श्रम संसाधन विभाग का सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. शीर्षक कपिल अशोक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना को अगले आदेश तक अध्यक्ष बिहार राज्य पूर्व निर्माण निगम लिमिटेड पटना का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.