बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का किया तबादला, किसी का बढ़ा कद तो किसी का कतरा गया पद - IAS Officers In Bihar

IAS Transfer In Bihar : बिहार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में आईएएस का तबादला
बिहार में आईएएस का तबादला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 10:05 PM IST

पटना :बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. कुछ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस बाबत अधिसूचना भी जारी हो गई है.

आनंद किशोर को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार :बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं वित्त विभाग से हटाकर लोकेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. लोकेश कुमार सिंह को अगले आदेश तक पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

अभय कुमार सिंह का तबादला, मिला अतिरिक्त प्रभार : पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में सचिव के रूप में तबादला किया गया है. अभय कुमार सिंह को आईटी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. साथ ही प्रबंध निदेशक पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

दीपक आनंद श्रम संसाधन विभाग भी देखेंगे :वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद को अगले आदेश तक श्रम संसाधन विभाग का सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. शीर्षक कपिल अशोक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना को अगले आदेश तक अध्यक्ष बिहार राज्य पूर्व निर्माण निगम लिमिटेड पटना का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से किया गया मुक्त : निलेश रामचंद्र देवरे को विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कई अधिकारियों के पास अतिरिक्त प्रभार था उससे उन्हें मुक्त भी कर दिया गया है. बता दें कि हाल में प्रदेश में नए मुख्य सचिव के रूप में अमृत लाल मीणा ने पदभार ग्रहण किया है. वहीं दूसरी तरफ आलोक राज नए डीजीपी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 16 IAS अधिकारी इधर से उधर, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट - IAS Transfer In Bihar

बिहार में 10 नए IAS अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, पटना सदर के SDO बनाए गए गौरव कुमार - Posting Of IAS Officers In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details