बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, चंद्रशेखर सिंह फिर बने पटना के डीएम - Bihar Transfer Posting - BIHAR TRANSFER POSTING

Bihar Transfer Posting: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों को तबादला किया गया है. पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक का भी ट्रांसफर हो गया है. उनके स्थान पर एक बार फिर से चंद्रशेखर सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया है.

चंद्रशेखर सिंह फिर बने पटना के डीएम
चंद्रशेखर सिंह फिर बने पटना के डीएम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 7:01 PM IST

पटना: नीतीश सरकार ने पटना के डीएम सहित कई आईएएस अधिकारियों को तबादला किया है. पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को स्थानांतरित कर पूर्व डीएम पटना चंद्रशेखर सिंह को एक बार फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

चंद्रशेखर सिंह फिर बने पटना के डीएम:चंद्रशेखर सिंह अगले आदेश तक बंदोबस्त अधिकारी पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह को लोकसभा चुनाव के बाद पटना की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं केंद्रीय प्रतिनिधि से वापसी के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे हिमांशु शर्मा को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका के पद पर पद स्थापित किया गया है.

कई आईएएस अधिकारियों को तबादला: पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक को स्थानांतरित कर बिहार राज्य पथ विकास निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है .यह अगले आदेश तक विशेष सचिव पथ निर्माण विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद प्रस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे निलेश रामचंद्र देवर को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

किसे मिली अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद का जिम्मा: निलेश रामचंद्र देवर ब्रेडा के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं आदित्य प्रकाश को स्थानांतरित कर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर प्रतिस्थापित किया गया है. छत्तीसगढ़ से संवर्ग स्थानांतरण के तहत बिहार आए लक्ष्मण तिवारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-बिहार में 5 जिलों के SP का तबादला, बड़े पैमाने पर अधिकारियों की हुई पोस्टिंग, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details