बगहा: बिहार के बगहा में पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. अभी पिछले हफ्ते ही कई इलाकों में सैकड़ों घर जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में कई लोगों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गई. वहीं, एक बार फिर से बगहा अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में लगी आग से 100 से अधिक घर जल कर राख हो गए हैं.
बगहा में आग लगने से कई घर जलें दो दिन पहले भी लगी थी आग:मिली जानकारी के अनुसार, अगलगी की यह घटना ठकराहा प्रखंड के भतहवा और जगीराहा पंचायत के नवका टोला दलित बस्ती में घटी है. दो दिन पूर्व भी इन गांवों में आग लगी थी जिसमें दो लोग जलकर मर गए थे और आधा दर्जन लोग झुलस गए थे.
बगहा में आग लगने से कई घर जलें शॉर्ट सर्किट से लगी आग:ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. इस हादसे में घर में रखे अनाज समेत लाखों की संपत्ति जल गई है. किसान रमन प्रसाद बताते है कि इस इलाके में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अलग-अलग टोलों और बस्तियों में प्रतिदिन आग लग रही है, जिससे लोग परेशान है.
बगहा में आग लगने से कई घर जलें दर्जनों घर जलकर राख: दरअसल, बगहा के गंडक दियारा पार स्थित चार प्रखंड क्रमशः मधुबनी, ठकराहा, पीपरासी और भितहा में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है. ठकराहा प्रखंड के भतहवा और जगीराहा में मंगलवार यानी कल आग लगी थी और अभी तक उस सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि आज यानी बुधवार की सुबह दोबारा आग लग गई और दर्जनों घर जलकर राख हो गए. बता दें की जगीरहा पंचायत के नवका टोला दलित बस्ती में लगी आग से 80 घर जलने की सूचना है. जबकि भतहवा में तकरीबन 25 घर जले है.
बगहा में आग लगने से कई घर जलें फायर बिग्रेड की व्यवस्था खराब:वहीं, बगहा में लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं के बाद भी फायर बिग्रेड की तत्कालीन व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीं है. मंगलवार को जब भितहा प्रखंड में लगी आग को बुझाने के लिए थाना से गए दमकल गाड़ी में लोग बाल्टी से पानी भरते नजर आए. तो वहीं, सोमवार को भतहवा में लगी आग को बुझाने गई फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर खराब हो गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड कर्मियों को घंटों मशक्कत कर गाड़ी बनवानी पड़ी. तब तक कई घर जलकर राख में तब्दील हो गए थे.
बगहा में आग लगने से कई घर जलें येलो अलर्ट जारी:बता दें कि पिछले दो हफ्ते में 5 से अधिक भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. इधर मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को आग से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
इसे भी पढ़े- बगहा में एक बार फिर आग लगने से दर्जनों घर जले, आग फैल ना जाए इसलिए खुद उजाड़ने लगे अपना आशियाना - Fire In Bagaha