दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली मेट्रो के 9 गेट बंद

Farmers Protest 2024: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं और दिल्ली मेट्रो के 9 स्टेशन पर कई गेट बंद कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 10:38 AM IST

नई दिल्ली:किसानों के 'चलो दिल्ली' मार्च के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों के 9 गेट बंद हैं. हालांकि स्टेशन चालू हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि, "राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड के कुछ गेट सुरक्षा निर्देशों के अनुसार बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, स्टेशन अभी भी चालू हैं."

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' के मद्देनजर दंगा-रोधी उपकरणों से लैस पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने बैरिकेड्स, कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनरों की दीवारों की कई परतें लगा दी है. किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए, टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस को तैनात किया गया है.

किसान आंदोलन का असर दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली मेट्रो पर भी पड़ रहा है. आदेश के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 आज शाम तक बंद रहेगा. किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के आह्वान से पहले दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा तैनात की गई है. पूरे दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है. अर्धसैनिक बलों की 64 और हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियों सहित कुल 114 कंपनियां विभिन्न जिलों में तैनात है. दंगा-रोधी उपकरणों से लैस ये इकाइयां सीमावर्ती इलाकों और संवेदनशील जिलों में तैनात की गई है.

Last Updated : Feb 14, 2024, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details