रांची:पूर्व आईएएस अधिकारी और कांग्रेस नेता के. राजू को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. वह मूल रूप से तेलांगना से संबंध रखते हैं. के. राजू अभी तक कांग्रेस के अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और माइनोरिटीज विभाग के राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका निभा रहे थे. एक कुशल प्रशासक रहे के राजू 2013 से कांग्रेस के साथ हैं.
वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि नए प्रभारी के रूप में के. राजू के लिए पहली प्राथमिकता होगी कि वह कैसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए योग्य, जुझारू और अनुभवी टीम बनाते हैं. क्योंकि 16 अगस्त 2024 से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी भंग है और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की वन मैन टीम काम कर रही है.
इसके साथ-साथ विधानसभा चुनाव 2024 में जहां-जहां पार्टी का प्रदर्शन खराब हुआ है, वहां पार्टी को मजबूत करने के लिए एक्शन लेना होगा. इसके साथ-साथ खाली पड़े बोर्ड, निगम और आयोग में कांग्रेस की सम्मानजनक हिस्सेदारी हो इसके लिए ही प्रदेश प्रभारी के रूप में के. राजू को अपनी क्षमता और राजनीतिक कौशल का परिचय देना होगा.
के. राजू के अनुभव का फायदा मिलेगा-राकेश सिन्हा
के. राजू को झारखंड प्रभारी बनाए जाने से राज्य में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूती मिलने का दावा करते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड कांग्रेस एलडीएम के कॉन्वेनर के रूप में के. राजू पहले से ही झारखंड से वाकिफ रहे हैं. उनके पास प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों तरह का अनुभव है, जिसका लाभ प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा और पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी.
...तो इसलिए बदले गए प्रदेश प्रभारी