बलरामपुर: बलरामपुर छत्तीसगढ़ का ऐसा जिला जो जंगलों से सटा हुआ है. इस जिले के साथ झारखंड की सीमा भी लगती है. झारखंड का जंगल और छत्तीसगढ़ का जंगल दोनों इस जिले की खूबसूरती को बढ़ाती है. बीते कई दिनों से बलरामपुर के जंगली इलाकों से निकलकर भालुओं की टोली सड़कों पर मंडराते हुए दिख रही है. भालुओं की अठखेलियां और मौज मस्ती देख लोग भी दंग हो रहे हैं.
सेंदूर नदी के पास दिखे भालू: सेंदूर नदी के पास शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने भालुओं की टोली को आते देखा. तीन चार भालू सड़क पार कर रहे थे. ग्रामीण एक साथ भालुओं को देखकर चौंक गए. भालुओं का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. लोगों की तरफ से जानकारी मिलने के बाद इलाके में वन विभाग ने बीट गार्ड और अन्य कर्मियों को अलर्ट किया है. वन विभाग भालुओं की निगरानी में जुटा हुआ है.