नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को BHEL की डिप्टी मैनजर एचआर का शव मिला था. इसके बाद युवती के पिता की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने रविवार को आईआरएस अफसर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब पुलिस जांच में आईआरएस अफसर के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
पुलिस ने मुताबिक, मृतक युवती के पिता का आरोप है कि डेटिंग ऐप पर दोस्ती करने के बाद आईआरएस अधिकारी ने BHEL की डिप्टी मैनजर एचआर के साथ नजदीकी बढ़ाई, फिर उसका जबरन गर्भपात कराया गया. जिससे वह काफी परेशान थी. वह अधिकारी से शादी करना चाहती थी, जिसकी बात करने वह सोसाइटी गई थी. वहां दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. यह भी आरोप है कि आईआरएस अधिकारी का कई अन्य युवतियों से भी संपर्क था. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस आईआरएस अफसर के फ्लैट पहुंची थी तो वहां शराब की बोतल भी मिली थी.
बताया जा रहा है कि ऐसा हो सकता है कि अधिकारी ने शराब के नशे में डिप्टी मैनेजर एचआर की हत्या की हो या फिर डिप्टी मैनेजर ने शराब पीने के बाद आत्महत्या की हो. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है क्योंकि शव बगल के कमरे में था और दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर ही आईआरएस अधिकारी ने सिक्योरिटी को फोन कर दरवाजे को तुड़वाया था.