शिमला: पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भाकर और सर्बजोत ने कोरिया की जोड़ी को मात देते हुए ये उपलब्धि हाासिल की है. भारतीय जोड़ी ने कोरियाई की ओह ये जिन और ली वोनहो को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया. मनु भाकर एक ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहली भारतीय महिला हैं. भारत का पेरिस ओलंपिक में दूसरा कांस्य पदक है. इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
भारतीय जोड़ी ने पहला राउंड हारने के बाद कोरियाई शूटर्स को कोई मौका नहीं दिया. सरबजोत के मुकाबले मनु भाकर का निशाना ज्यादा स्टीक और अचूक था. ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते. वहीं कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी. मनु भाकर से अब देश को तीसरे मेडल की भी उम्मीद है. शूटिंग में उनका अभी एक इवेंट बचता है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
मेडल जीतने पर मनु भाकर को पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी के X अकाउंट पर बधाई देते हुए लिखा, 'ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है. मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.'
स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, '10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए हमारे निशानेबाजों @realmanubhaker और सरबजोत सिंह को बहुत-बहुत बधाई. आपकी बेहतरीन टीमवर्क और उल्लेखनीय प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.'
पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
अनुराग ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि @realmanubhaker और सरबजोत सिंह के लिए ParisOlympics2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में कांस्य पदक जीतना कितना शानदार पल था. मनु, आपका लगातार दूसरा पदक आपके अटूट समर्पण का प्रमाण है, जिसने देश के लिए यह ऐतिहासिक क्षण बनाया है। 1.4 बिलियन लोग आज इस गौरव का अनुभव करेंगे. आपकी दोनों उपलब्धियों पर गर्व है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी बधाई
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा' पेरिस ओलंपिक 2024 में सरबजोत सिंह जी और मनु भाकर जी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में सरबजोत सिंह जी और मनु भाकर जी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. पूरे देश को सरबजोत और मनु पर गर्व है. दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं.'
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई
हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा 'गौरव के क्षण! पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में कांस्य पदक जीतने पर देश के प्रख्यात शूटर सरबजोत सिंह जी और मनु भाकर जी को बहुत बहुत बधाई. आप दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन एवं उपलब्धि से संपूर्ण भारत हर्षित एवं गर्वित है.'
बता दें कि मनु भाकर हरियाणा की रहने वाली हैं. स्कूल के दौरान ही उनकी शूटिंग की दिलचस्पी बढ़ी थी. इससे पहले उन्होंने जूडो, टेनिस, बॉक्सिंग में हाथ आजमाया था. बॉक्सिंग के दौरान आंख पर चोट लगने के बाद उन्होंने बतौर शूटर्स खेल की दुनिया में वापसी की और फिर पीछे मूड़कर नहीं देखा. वहीं, पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर्स का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. शूटिंग में भारत अब तक 2 ब्रॉन्ज जीत चुका है. अमित बबूता अंतिम समय में पदक से चूक गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे. उनका एक शॉट खराब रहा था, जिसके कारण वो मेडल की रेस से पिछड़ गए थे. एक समय वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें:केंद्र से जल जीवन मिशन के तहत 916.53 करोड़ रुपए स्वीकृत, हिमाचल को नहीं मिला अभी तक एक भी पैसा