दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मनोज तिवारी ने नदी किनारे किया योग, दिया जीवन और प्रकृति के संरक्षण का संदेश - Manoj Tiwari Performs Yoga

Manoj Tiwari Performs Yoga: नई दिल्ली के सोनिया विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब सोसाइटी के सदस्यों के साथ सांसद मनोज तिवारी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नाव पर योग किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 8:39 PM IST

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भाग लिया. सांसद मनोज तिवारी ने अन्य लोगों के साथ यमुना नदी में नाव पर योग अभ्यास कर जल जीवन प्रकृति और स्वास्थ्य के संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'योग पद्धति से कई खतरनाक बीमारियों का इलाज करना भारतीय पुरातन परंपरा का हिस्सा रहा है. ऋषियों मुनियों द्वारा इसी योग की साधना कर सैकड़ो वर्ष तक जीने की कथाएं भी किताबों में पढ़ी जा सकती हैं, लेकिन यथार्थ की सत्यता को जाने तो योग साधना से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है."

कार्यक्रम का आयोजन दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था. इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी आनंद त्रिवेदी, संरक्षक के पी सिंह सहित बड़ी संख्या में क्लब के खिलाड़ियों ने योग साधना के शिविर में भाग लिया.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने पति सचिन संग किया योग, देखें वीडियो

वीर सावरकर पार्क में शंखनाद प्रतियोगिता आयोजित

वहीं, "शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में परम शक्ति सेवा संस्था की ओर से वीर सावरकर पार्क में योग कार्यक्रम के साथ-साथ संस्‍था की तरफ से शंखनाद की प्रतियोगिता का भी आयोजन क‍िया गया. मंदिर के पुजारियों के अलावा शंख बजाने में रूच‍ि लेने वाले लोगों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग ल‍िया. शंख बजाने की भी एक तरह से योग के अभ्‍यास में ही रखा जाता है. कार्यक्रम में रोहताश नगर के BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन व क्षेत्रीय न‍िगम पार्षद भी शाम‍िल हुए.

वीर सावरकर पार्क में लोगों ने किया योग (ETV Bharat)

योग कार्यक्रम का नेतृत्‍व योग गुरु राम न‍िवास शर्मा ने क‍िया. कार्यक्रम का ह‍िस्‍सा बने हर वर्ग के लोगों को उन्‍होंने अलग-अलग योग कराए. योग के प्रत‍ि अपनी प्रत‍िबद्धता जताने वाले लोग खुद अपने साथ योगा मैट, चादर लेकर पहुंचे. इसके अलावा शंखनाद में रूच‍ि रखने वाले लोग अपने साथ शंख लेकर पहुंचे. उनकी तरफ से शंखनाद क‍िया गया. इस प्रत‍ियोग‍िता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को संस्‍था की सालाना आम सभा में सम्मानित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स के साथ किया योगा, योग के महत्व को बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details