नई दिल्ली: दिल्ली उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी दंगल में उतरे बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सीटिंग सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर हमला बोला. तिवारी ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर राहुल गांधी पर निशाना साधा. दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी सरकार पर भी प्रदूषण, जलजमाव और पानी की समस्या आदि को लेकर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस पार्टी में उठी बगावत के चलते रविवार को राष्ट्रीय मीडिया को-आर्डिनेटर और प्रवक्ता राधिका खेड़ा के इस्तीफा देने पर मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अब वो कांग्रेस नहीं रही. राहुल गांधी की वर्तमान कांग्रेस अब कम्युनिस्ट हो गई हैं. वामपंथी हो गई. शायद इसलिए कांग्रेस की विचारधारा रखने वाले लोग ही अब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.
अरविंदर सिंह लवली के पिछले सप्ताह रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से दिल्ली की राजनीति गरमाई हुई है. इस बगावत के बीच प्रदेश कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बनाया है, जिन्होंने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने आज कन्हैया कुमार के नामांकन में सोमवार को भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की अपील की है. साथ ही देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के नेताओं से मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की भी अपील की. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि एक अध्यक्ष होने के नाते उनको अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.