करनाल:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री बनाया गया है. मनोहर लाल केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार करनाल पहुंचे जहां उनका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
लोगों में खुशी:हरियाणा में मनोहर लाल एक मात्र ऐसे भाजपा सांसद हैं जिन्होंने 2 लाख से ज्यादा वोटो से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. मनोहर लाल को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हों दो मंत्रालय का कार्यभार दिया है. ऊर्जा एव शहरी विकास और आवास मंत्रालय उनके जिम्मे हैं. मनोहर लाल को जब से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है तब से ही करनाल के लोगों में एक काफी खुशी की लहर है.
विपक्ष पर निशाना: केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का करनाल लोकसभा क्षेत्र के गांव कोहण्ड पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि "लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ा झूठ फैलाया. 400 पार के नारे को संविधान खत्म करने के झूठ से जोड़ दिया". केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि "जवाहरलाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तब उस वक्त विपक्ष में कोई नहीं था और न ही जनता के पास कोई विकल्प थे. नरेंद्र मोदी तमाम चुनौतियों के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने तंज कसा की जवाहरलाल नेहरू के समय उनका कोई प्रतिद्वंदी ही नहीं होता था. जैसे लोग टूथपेस्ट को कोलगेट और कोलगेट को ही टूथपेस्ट समझते रहे हैं".