हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपक्ष पर मनोहर लाल का हमला, बोले- 'समाज को बांटने का काम करती है कांग्रेस, राहुल गांधी खुद खत्म कर रहे पार्टी' - Manohar Lal on Congress - MANOHAR LAL ON CONGRESS

Manohar Lal on Congress: जींद में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हमेशा समाज को बांटने का काम करती है. इस दौरान राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि पार्टी को खत्म करने का रास्ता वह खुद तय कर रहे हैं.

Manohar Lal on Congress
Manohar Lal on Congress (ईटीवी जींद)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 1:55 PM IST

जींद:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है और सियासी पार्टियां एक दूसरे पर ताबड़तोड़ वार-पलटवार करती नजर आ रही हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष हमेशा समाज को बांटने का काम करता है. अब कांग्रेस ओबीसी के आरक्षण में मुस्लिम समाज को जोड़ देंगे जबकि मजहब के आधार पर सरकार को काम नहीं करना चाहिए. मजहब की समाज हित में काम करने वाली अपनी संस्थाएं होती हैं. आज ओबीसी समाज में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पिछड़ापन है. इसलिए उन्हें सहायताएं दी जा रही हैं, आरक्षण दिया जा रहा है. ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके. अगर मजहब के आधार पर लाभ दिए जाएंगे तो पिछड़े समाज का हिस्सा कम होगा. इसलिए ओबीसी के आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने दिया जाएगा.

'गरीबी को साथ लेकर चलती है कांग्रेस': मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में बहुत से लोग आपके बीच आपको बहकाने आएंगे. इस समय कांग्रेस के लोग हताश हो चुके हैं. चुनाव में उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है और उन्हें डर सता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए हैं वो ये लोग 50 साल में भी नही कर सके हैं. इसलिए वो तरह-तरह के झूठ बोलने के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी एक झूठ बोला है कि गरीबी को हटाएंगे. यह नारा देते हुए इंदिरा गांधी 1970 से आगामी 30 साल तक राज कर गई. सच तो यह है कि ये लोग गरीबी को साथ लेकर चलते हैं.

'कांग्रेस को खत्म करने का रास्ता बना रहे राहुल गांधी': उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को डर लग रहा है कि अब माता जी रिटायर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि 1947 में देश के आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी. लेकिन जवाहरलाल नेहरू लगातार राज करते रहे. अब राहुल गांधी जब तक कांग्रेस में रहेंगे, कांग्रेस को खत्म करने का रास्ता स्वयं बना देंगे.

ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग का फैसला: हरियाणा में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की मृत्यु/स्थाई दिव्यांगता पर परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:हरियाणा के हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला का चुनाव प्रचार तेज, कहा-जनता में बदलाव के लिए है अंडर करंट - Naina Chautala election campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details