भिवानी: भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित पीसीसीएआई कार्यालय में पीसीसीएआई अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की. हैदराबाद के राजीव गांधी और जिम खाना इंटरनेशनल मैदान में होने वाले दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 मुकाबले को लेकर ये प्रेसवार्ता की गई.
सभी राज्यों की 5 टीमें होगी तैयार: प्रेसवार्ता के दौरान पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा, "हैदराबाद में पहला इंटरजोनल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और पीसीसीएआई द्वारा करवाया जा रहा है. स्पर्धा का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज तिलक वर्मा करेंगे. प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ियों को शामिल कर 5 टीमें बनाई गई है. ये 5 टीमें दक्षिण क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र व मध्य क्षेत्र के नाम से जानी जाएगी.
दिव्यांग खिलाड़ियों के सहयोग के लिए आगे आ रही BCCI: सुरेंद्र लोहिया ने आगे कहा कि, "10 फरवरी से 14 फरवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम एवं जिम खाना स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में यह टी 20 मुकाबले होंगे. दिव्यांग खिलाड़ियों के सहयोग के लिए जिस प्रकार से धीरे-धीरे बीसीसीआई आगे आ रही है. उसी प्रकार से दो विदेशी संगठन भी दिव्यांग खिलाड़ियों को सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं, ताकि भारत में खिलाड़ियों को मजबूत किया जा सके.
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आना चाहिए आगे: वहीं, पीसीसीएआई के उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा, "पीसीसीएआई समय-समय पर दिव्यांग खिलाड़ियों को मजबूत करने का प्रयास करते आ रहा है. दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए व्यापारियों और बिजनेसमैन को आगे आना चाहिए. दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा में धीरे-धीरे निखार आ रहा है."
प्रतिभा निखारने का मिल रहा मौका: वहीं, प्रवक्ता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि, "हैदराबाद में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा."
ये भी पढ़ें:घर में कैद एक परिवार, बाहर निकलने के लिए करनी पड़ती मशक्कत, सिरसा प्रशासन से मदद की गुहार