सोनीपत:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सूबे में प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बडोली ने अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी ने नामांकन जनसभा का आयोजन किया और साथ ही रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन भी किया. वहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान मनोहर लाल ने बीजेपी को पांडव और कांग्रेस को कौरव बताया.
बुद्धिराजा पर मनोहर का निशाना: मनोहर लाल ने करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी बुद्धिराजा पर बयान दिया और कहा कि कांग्रेस एक नेता ने तो कोर्ट के भगोड़े को चुनाव लड़ाया है. उपचुनाव में जो कांग्रेसी उम्मीदवार है उसका पिता ईडी की रडार पर है. उन्होंने हुड्डा पिता-पुत्र पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे राज्यसभा में चार सांसद है जबकि कांग्रेस के पास एक सांसद है और हम चाहते हैं कि वो आगामी तीन सालों तक सांसद बने रहे.