राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायकों संग सीएम के फिल्म ​देखने के विवाद पर बोलीं मंजू बाघमार, 'सभी सरकारें करती हैं, हमने भी निभाई परंपरा' - Manju Baghmar hits back at Congress

भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने बुधवार को वन महोत्सव के ​तहत पौधरोपण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बजट सत्र के समापन पर सरकारें डिनर का आयोजन करती रही हैं. बीजेपी सरकार ने भी उसी परंपरा को निभाया.

Manju Baghmar visits Bhilwara
प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 6:43 PM IST

विधायकों के सीएम संग फिल्म देखने पर बीजेपी का कांग्रेस को जवाब (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: शाहपुरा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने बुधवार को हरियालो राजस्थान के तहत वन महोत्सव का आगाज किया. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर सरकार बजट सत्र खत्म होने के बाद डिनर का आयोजन करती है. हमने भी इस परंपरा का निर्वहन किया है.

वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री व सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के फिल्म देखने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनता के टैक्स का पैसा खर्च करने जैसे आरोप लगाए. इस आरोप पर पलटवार करते हुए बाघमार ने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने से शुरू से ही एक ट्रेंड चला आ रहा है कि जब बजट सेशन खत्म होता है, तो सभी लोग अपनी-अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं. सरकार कोई भी रही हो, बजट सत्र खत्म होने के दिन मुख्यमंत्री अपनी ओर से अपने विधायकों को डिनर भी देते हैं. यह परंपरा शुरू से ही रही है. कांग्रेस के समय भी थी. इसमें कुछ नया नहीं है. हमने उस परंपरा का निर्वहन किया है.

पढ़ें:विधायकों संग फिल्म देखने पहुंचे सीएम, जूली बोले- डूब रहा प्रदेश, सरकार कर रही मनोरंजन - Tikaram Julie Attack On CM

इससे पहले बाघमार ने शाहपुरा जिला मुख्यालय पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने बताया कि जिले में 18 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने शहर के पटेल नगर में हरियाली तीज के मौके पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया. इस दौरान जिला प्रमुख बरजी बाई भील, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, जिला कलेक्टर नमित मेहता जिला व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:सीएम ने पीपल का पौधा लगाकर की अभियान की शुरुआत, बोले- पर्यावरण का संरक्षण जरूरी - Tree plantation campaign

हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाघमार ने भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों संग बैठक ली. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसका धरातल पर क्रियान्वयन किया जाए, जिससे हर आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details