दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के मनजिंदर सिंह सिरसा, कहा- ऐसे लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है - Manjinder Singh Sirsa

Manjinder Singh Sirsa reacts on Sam Pitroda statement: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. साथ ही कहा है कि पित्रोदा भारतीयों को अलग-अलग समझते हैं.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 5:09 PM IST

मनजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी नेता (ETV Bharat)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कड़ा ऐतराज जताया है. दरअसल, पित्रोदा ने भारत के लोगों के रंग रूप की तुलना विभिन्न देशों के लोगों से की थी. इस पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि ऐसी पार्टी और उनके नेताओं को जवाब देने का वक्त अब आ गया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा, जिन्हें राहुल गांधी का मेंटर भी कहा जाता है, वह मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. वह भारतीय को कहते हैं कf नॉर्थ वाले गोरे लगते हैं, ईस्ट वाले लोग चीनी लगते हैं और दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी लगते हैं. हम भारतीय हैं और हमें अपने भारतीय होने पर गर्व है. हमारी मानसिकता पित्रोदा जैसी गिरी हुई और घटिया नहीं है. पित्रोदा के अंदर इतना जहर भरा हुआ है कि हम भारतीयों को वे अलग-अलग नाम से जानते-समझते हैं.

यह भी पढ़ें-सी‍न‍ियर स‍िटीजन का इस तरह ख्‍याल रख रही द‍िल्‍ली पुल‍िस, अब एक क्‍ल‍िक पर DCP-एसएचओ को पहुंच जाएगा मैसेज

सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया. सैम पित्रोदा के बयान की कड़ी निंदा करता हूं और देशवासियों को बताना चाहता हूं कि यह है गांधी परिवार और यह है कांग्रेस की सोच. जिसके नेता हमें काले अफ्रीकन, अरबी और न जाने किन-किन नाम से बुलाते हैं. बस हमें भारतीय नहीं बताते. उन्होंने लोगों से कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसे शब्द बोले, उन्हें मिलकर सबक सिखाएं.

यह भी पढ़ें-प्रचार के आखिरी 10 दिनों में आप का अभियान, एक लाख लोगों को जेल का जवाब वोट से संकल्प दिलाने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details