पलामू: रामलला की पोशाक डिजाइन करने वाले एक्सपर्ट मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को गढ़वा के श्री बंशीधर नगर स्थित भगवान राधे कृष्ण की प्रतिमा का माप लिया. मनीष त्रिपाठी भगवान राधा कृष्ण की पोशाक डिजाइन कर रहे हैं, जिसे जन्माष्टमी के अवसर पर पहनाया जाएगा. दरअसल, श्री बंशीधर मंदिर न्यास समिति ने मनीष त्रिपाठी से संपर्क किया था, जिसके बाद उन्होंने पोशाक डिजाइन करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी.
शनिवार को मनीष त्रिपाठी श्री बंशीधर नगर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान की पोशाक के लिए माप लिया. इस दौरान श्री बंशीधर नगर मंदिर न्यास के प्रधान न्यास राजेश प्रताप देव समेत कई लोग मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए मनीष त्रिपाठी ने कहा कि वे लगातार भगवान राधा कृष्ण का ध्यान कर रहे हैं कि भगवान कैसा पोशाक पहनना पसंद करेंगे. वे लगातार भगवान राधा कृष्ण से पोशाक डिजाइन करने के लिए मार्गदर्शन मांग रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं.
जन्माष्टमी के मौके पर पहनाया जाएगा नया वस्त्र