नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री औरआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के दूसरे दिन अपनी विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज विधानसभा में पदयात्रा किया. पदयात्रा की शुरुआत सिसोदिया के कैंप कार्यालय से शुरू हुई जो विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में गई. इस दौरान कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों ने मनीष सिसोदिया को फूल माला पहनकर स्वागत किया. हाथों में पोस्टर बैनर लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नजर आए.
मनीष सिसोदिया पदयात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगों से मिलते जुलते और उनसे आशीर्वाद लेते हुए नजर आए. पद यात्रा के दौरान सिसोदिया ने कहा कि "लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है.लोग पूछ रहे हैं कि आप कैसे हो, आपकी सेहत कैसी है, हमें आपकी चिंता थी. लोग सरकार के कामकाज से बहुत खुश हैं, जल्द ही केजरीवाल भी आ जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा. मैं हर विधानसभा में जाऊंगा, लोगों से मिलूंगा"
"आज दिल्ली की जनता का प्यार देख मुझे यक़ीन हो गया हैं कि अगर तानाशाह मुझे 17 महीनों की बजाय 17 साल भी क़ैद रखता तब भी जनता मुझे इसी तरह प्यार करती. मैं ईश्वर का आभारी हूं, जो मुझे दिल्ली की जनता के रूप में इतना ख़ूबसूरत परिवार दिया. इस प्यार का कर्ज मैं इस जन्म में शायद ही चुका पाऊं."- मनीष सिसोदिया, AAP नेता