नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लापरवाही से आज दिल्ली और दिल्ली के लोग खतरे में हैं. शनिवार को वेलकम इलाके में 60 राउंड फायरिंग होती है और रविवार को रोहिणी इलाके में स्कूल के बाहर बम धमाका होता है. त्योहार से पहले इन घटनाओं से दिल्ली के लोग सहमे हुए हैं.
दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर केंद्र की भाजपा सरकार के पास है ऐसे में मनीष सिसोदिया ने कहा कि यदि केंद्र सरकार दिल्ली का लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल सकती तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी मुख्यालय पर रविवार को प्रेस वार्ता कर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज त्योहार से पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्कूल के बाहर बम धमाका होना बहुत ही चिंताजनक है. त्योहार के मौके पर जगह-जगह भीड़ हो रही है. विभिन्न सामाजिक आयोजन हो रहे हैं इस बीच बम धमाका होना बेहद चिंताजनक है. भाजपा की केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है. उनको दिल्ली की जनता की कोई चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें: AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ED की रेड, सिसोदिया बोले-हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल से डर गए मोदी
आज का यह धमाका बताता है कि केंद्र सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. केन्द्र सरकार दिल्ली के लोगों के प्रति लापरवाह है. बम धमाके से स्कूल की दीवार गिर गई. गनीमत रही कि आज छुट्टी के दिन यह हादसा हुआ. मेरे पास सुबह से ही लोगों के फोन आ रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि भीड़ में या पदयात्रा में मत जाना अभी स्थिति बहुत खराब है. कहीं भी कुछ भी हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी हाथ पैर हाथ रखे बैठी हुई है.