नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अब एक्शन मोड में आ गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरीके से कमान संभाल ली है और आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में पार्टी के सभी बड़े नेताओं शामिल होंगे. सिसोदिया पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर खास चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. यह मीटिंग मनीष सिसोदिया के आवास एबी-17 मथुरा रोड पर बुलाई गई है.
इस बीच देखा जाए तो मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद कल शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और यह भी कहा था कि सभी अभी से चुनाव में जुट जाएं. कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए उन्होंने उनका उत्साहवर्धन भी किया था और कहा था कि जब बड़े नेता जेल में थे तो आप सब ने सड़कों पर उतरकर मजबूती से आवाज उठाई थी.