दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लगेगा 'आम महोत्सव', यदि आप भी हैं आम के शौकीन तो जरूर पहुंचे - Mango Festival In Delhi - MANGO FESTIVAL IN DELHI

Mango Festival will held in Delhi: आम खाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. राजधानी दिल्ली में सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से 33वें आम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव की शुरुआत दिल्ली हाट जनकपुर के लाल साईं मार्ग पर 5 जुलाई से होगी, जो 7 जुलाई तक चलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 3, 2024, 7:49 PM IST

नई दिल्ली:आम के शौकीन लोगों के लिए हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली पर्यटन विभाग 33वें मैंगो फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. यह तीन दिवसीय उत्सव 5 से 7 जुलाई 2024 तक दिल्ली हाट जनकपुरी में आयोजित किया जाएगा. मैंगो फेस्टिवल दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक होगा. इसमें सभी आम प्रेमी देशभर से पारंपरिक और दुर्लभ आमों की लगभग 500 किस्मों को प्रदर्शित करते हैं. महोत्सव का उद्घाटन दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज 5 जुलाई दोपहर 3 बजे जनकपुरी के दिल्ली हाट में करेंगे.

आम महोत्सव में अनेक दुर्लभ किस्मों के आम जैसे हुस्नारा, रटौल, चौसा, रामकेला, केसर, आम्रपाली, फजली का प्रदर्शन किया जाता है. इसके अलावा इन आमों के आकार भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. इस बार आम महोत्सव घूमने आने वाले लोगों के लिए कुछ विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

आम महोत्सव को खास बनाने के लिए होगीं प्रतियोगिताएं (ETV Bharat)
  • पुरुषों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता 6 जुलाई, 2024 को.
  • महिलाओं के लिए आम खाने की प्रतियोगिता 7 जुलाई 2024 को.
  • मैंगो क्विज़, नारा लेखन प्रतियोगिता और विशेष मैंगो मास्टर कक्षाएं.
  • दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम.
  • बच्चों के लिए आनंद की सवारी.
  • आम एवं आम आधारित उत्पादों की बिक्री.

यह भी पढ़ें-DCW मेंबर वंदना स‍िंह का बड़ा आरोप, दो साथी मेंबर कार्यकाल बढ़वाने के लिए AAP प्रवक्‍ता की भूम‍िका न‍िभा रहीं

इन राज्यों में आम की सबसे अधिक पैदावारःभारत के प्रमुख राज्य जिसमें आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और असम ऐसे राज्य हैं जहां आम की पैदावार सबसे अधिक होती है. आम महोत्सव को खास बनाने के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. जिससे लोगों को इस महोत्सव से जोड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में हुआ जलभराव, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

ABOUT THE AUTHOR

...view details