नई दिल्ली:आम के शौकीन लोगों के लिए हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली पर्यटन विभाग 33वें मैंगो फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. यह तीन दिवसीय उत्सव 5 से 7 जुलाई 2024 तक दिल्ली हाट जनकपुरी में आयोजित किया जाएगा. मैंगो फेस्टिवल दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक होगा. इसमें सभी आम प्रेमी देशभर से पारंपरिक और दुर्लभ आमों की लगभग 500 किस्मों को प्रदर्शित करते हैं. महोत्सव का उद्घाटन दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज 5 जुलाई दोपहर 3 बजे जनकपुरी के दिल्ली हाट में करेंगे.
आम महोत्सव में अनेक दुर्लभ किस्मों के आम जैसे हुस्नारा, रटौल, चौसा, रामकेला, केसर, आम्रपाली, फजली का प्रदर्शन किया जाता है. इसके अलावा इन आमों के आकार भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. इस बार आम महोत्सव घूमने आने वाले लोगों के लिए कुछ विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
- पुरुषों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता 6 जुलाई, 2024 को.
- महिलाओं के लिए आम खाने की प्रतियोगिता 7 जुलाई 2024 को.
- मैंगो क्विज़, नारा लेखन प्रतियोगिता और विशेष मैंगो मास्टर कक्षाएं.
- दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम.
- बच्चों के लिए आनंद की सवारी.
- आम एवं आम आधारित उत्पादों की बिक्री.