गोपालगंजः बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. क्षेत्रों में नेताओं का दौरा जारी है. वे अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने को लेकर एड़ी चोटी लगाये हुए हैं. गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी की जाएगी. मतलब कि इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 6 मई तक चलेगी. लेकिन, चुनाव की तैयारी को रणनीति बनने लगी है. शनिवार को एनडीए नेताओं की बैठक हुई.
एनडीए नेताओं की बैठकः गोपालगंज शहर के एक निजी मैरेज हॉल में शनिवार को एनडीए नेताओं की एक बैठक हुई. बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, जनक राम, सुनील कुमार समेत कई नेताओं को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को भारी मतों से जीता कर एक बार फिर सदन में भेजने की बात कही.
"एनडीए के प्रत्याशी को जब जनता वोट देगी तो इस देश में एक ईमानदार सरकार बनेगी. दूसरा किसी को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है. जेल जाने का रहा है. सीबीआई या ईडी के केस का रहा है, जो लूटने का काम किया है."- मंगल पाण्डेय, मंत्री