छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के स्कूल में टीचर को साथ लेकर टॉयलेट जाते हैं बच्चे - Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पीएचई विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. विभाग ने टंकी बनाने स्कूल में गड्ढा खोदा, लेकिन इस गड्ढे को खुला ही छोड़ दिया. ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए ये गड्ढा खतरा बन गया है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्कूल में खतरे का साया (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:51 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के बौरीडांड के आश्रित गांव चुकतीपानी में स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा खतरे में हैं.लगभग 20 बच्चों के इस स्कूल में जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे ने बच्चों की जान को गंभीर खतरे में डाल दिया है.

स्कूल में क्या है खतरा:स्कूल के प्रधान अध्यापक सुरेश मिश्रा ने बताया कि स्कूल में पीएचई विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन के टंकी निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया. लेकिन कई दिन बीतने के बाद ना टंकी बनी ना ही गड्ढा भरा गया. बीते कुछ दिनों की लगातार बारिश के बाद इस गड्ढे में पानी भर गया है. जिससे ये गड्ढा अब बच्चों के लिए खतरा बन गया है.

टॉयलेट के पास है खुला गड्ढा:स्कूल में मौजूद इसी गड्ढे के पास छात्रों के लिए टॉयलेट बनाया गया है. जिससे बच्चे इसी गड्ढे के पास से होकर गुजरते हैं. इससे बच्चों की जान को खतरा रहता है. फिलहाल स्कूल स्टाफ ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अपने स्तर पर गड्डे के आसपास बांस का घेरा किया हुआ है.

एमसीबी में खतरे के साये में स्कूल के बच्चे (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए टीचर को छात्रों के साथ टॉयलेट भेजा जाता है. डर रहता है. कई बार बताने पर काम पूरा करवाने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ.- सुरेश मिश्रा, प्रधान अध्यापक

पीएचई विभाग की लापरवाही पर क्या कहते हैं इंजीनियर:पीएचई विभाग के ईई एसएस पैकरा से जब स्कूल में बने गड्ढे और उसे खुला छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब भी बड़ा हैरान करने वाला मिला. पैकरा ने कहा मीडिया के जरिए उन्हें टंकी खुला रखने के बारे में पता चला है. हालांकि उन्होंने गड्डे को जल्द भरवाने का दावा किया.

टीचर को साथ लेकर टॉयलेट जाते बच्चे (ETV Bharat Chhattisgarh)
Last Updated : Sep 26, 2024, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details