छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी की हत्या कर बनाई झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा - MANENDRAGARH CRIME

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की रहने वाली एक महिला की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
एमसीबी क्राइम (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 9:32 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली का रहने वाले अंगद सिंह की पत्नी का पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले रायपुर में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद जो खुलासा हुआ उसके बाद मझौली गांव में रहने वालों के होश उड़ गए. पता चला कि अंगद सिंह की पत्नी की हत्या हुई थी. जो उसके पति ने ही की थी.

जानिए पूरा मामला:खड़गवां थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता ने इस पूरे मामले कि जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी अंगद सिंह ने ही अपनी पत्नी की हत्या की और उसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. थाना प्रभारी ने बताया कि अंगद सिंह ने अपने पत्नी से पैसे मांगे. पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया. जिसके बाद इनके बाद वाद विवाद हुआ. इसी दौरान पति ने घर में मौजूद खाट पर पत्नी का सिर जोर से दे मारा. जिससे पत्नी को सिर में अंदरूनी गहरी चोट लगी.

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति बिना किसी को बताए पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां गंभीर हालत को देखते हुए बैकुंठपुर भेजा गया. वहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और वहां से रायपुर डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया. जहां देवकुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी पति ने इलाज के दौरान एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी. जिसके कारण डीकेएस अस्पताल से मनेंद्रगढ़ थाना में मर्ग डायरी पहुंची. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी अंगद सिंह के वार से ही पत्नी की मौत हुई.

आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल: इस खुलासे के बाद खड़गवां थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

रायपुर मां बेटी डबल मर्डर केस में खुलासा, अवैध संबंध में हुई हत्या, कत्ल के बाद नाबालिग से किया दुष्कर्म
छत्तीसगढ़ क्राइम फाइल, दुर्ग से जशपुर तक मर्डर, पुलिस ने सुलझाया केस
हेयर स्टाइल पर रायपुर में हत्या, 2 नाबालिगों के बीच हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details