उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे को टिकट न मिलने पर मेनका ने कहा- वरुण को टिकट नहीं मिला तो लोग वहां बहुत रोए - lok sabha election in Sultanpur - LOK SABHA ELECTION IN SULTANPUR

बेटे वरुण गांधी का टिकट कटने के सवाल पर मेनका ने कहा, वरुण को जब पीलीभीत से टिकट नहीं मिला तो, वहां के लोग काफी रोए. लोग वरुण के काम को याद करते हैं. मुझे गर्व है कि वरुण ने पीलीभीत के लिए बहुत कुछ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 8:57 PM IST

सुलतानपुर: इंदिरा गांधी से विद्रोह करके राजनीति में उतरने वाली मेनका गांधी को भाजपा ने यूपी के सुलतानपुर से लोकसभा (Lok Sabha Election) का अपना प्रत्याशी बनाया है. मेनका गांधी एक अप्रैल से अपने संसदीय क्षेत्र यानी सुलतानपुर के दौरे पर हैं. वो जनता के बीच पहुंचकर भाजपा से टिकट मिलने पर आभार जता रही हैं.

'वरुण को टिकट नहीं मिला तो लोग बहुत रोए'

वहीं, इस दौरान मेनका ने बेटे वरुण गांधी का टिकट कटने के सवाल पर कहा कि वरुण को जब पीलीभीत से टिकट नहीं मिला तो वहां के लोग काफी रोए. लोग वरुण के काम को याद करते हैं. मुझे गर्व है कि वरुण ने पीलीभीत के लिए बहुत कुछ किया. वरुण देश हित में ही निर्णय लेंगे. मेनका गांधी ने आगे कहा कि हम काम के दम पर जीतेंगे. बता दें कि इस दौरान मेनका ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों का भी दौरा किया है और रमजान के मौके पर लोगों को बधाई भी दी है. बता दें कि वरुण गांधी बीते कुछ समय पहले केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर होकर लिख और बोल रहे थे. इससे से माना जा रहा था कि भाजपा आलाकमान वरुण को टिकट देने के मूड में नहीं है. अंतिम समय तक मेनका और वरुण के टिकट पर संशय बना हुआ था.

बता दें कि मेनका गांधी का जन्म 26 अगस्त 1956 को हुआ था. राजनीतिज्ञ होने के साथ ही पशु अधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरणविद भी हैं. वह भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा की सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य हैं.

ये भी पढ़ेंः मेनका और वरुण गांधी के टिकट पर असमंजस, पीलीभीत से राहुल के करीबी रहे नेता को भाजपा दे सकती मौका

ये भी पढ़ें: बेटे वरुण का टिकट काटने पर मेनका गांधी चुप, बोलीं- मेरा ही टिकट असमंजस में था, लोगों का प्यार खींच लाया - Sultanpur Lok Sabha Seat




ABOUT THE AUTHOR

...view details