सुल्तानपुर: भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार मेनका गांधी ने बुधवार को सुल्तानपुर से नांमाकन दाखिल कर दिया. मेनका ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में मेनका गांधी ने अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है. इस बार 2019 में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक मेनका की सम्पत्तियों की कीमत लगभग 53 करोड़ के आसपास थी, जो इस बार 2024 के शपथ पत्र में करीब 43 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ी है. पशु-पक्षी प्रेमी मेनका के पास एक राइफल है, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है. मेनका के पास सोने और चांदी के जेवरात भी करोड़ के ऊपर के हैं. मेनका ने इंटर तक की पढ़ाई का जिक्र शपथ पत्र में किया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित द लॉरेंस स्कूल सनावर से 1972 में आईसीएस (इंटरमीडियट) की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
शपथ पत्र में मेनका के पास संजय गांधी के कुटुंब के नाम एक करोड़, 93 लाख, 98 हजार 868 रुपये की चल अचल संपत्ति है. भाजपा प्रत्याशी आयकर दाता हैं. करोड़ों की हैसियत होने के बावजूद उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है. हालांकि, उनके पास करीब 40 हजार रुपये कीमत की एक राइफल है. भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के पास तीन किलो 415 ग्राम सोने के जेवरात हैं. उनके पास करीब 85 किलो चांदी भी है. दोनों की कीमत हलफनामे में 1,52,86,743 रुपये बताई गई है.
1. 2024 में मेनका की कुल संपत्ति
नगद- 48,500
बैंक खातों में जमा- 16 करोड़ 43 लाख 36 हजार 873 रुपये
कंपनियों के शेयर- 23 करोड़ 30 लाख 32 हजार 505 रुपये
बीमा पॉलिसियों में- 77 लाख 92 हजार 693 रुपये
फर्म/कंपनी में ऋण दिए - 8 लाख 85 हजार 598 रुपये
जेवरात-सोना, चांदी- 3.50 किलो सोना, 85 किलो चांदी की कुल कीमत - 2 करोड़ 82 लाख 24 हजार 879 रुपये.
असलहा- राइफल कीमत 40,000 रुपये
मेनका गांधी की कुल संपत्ति-सकल कुल मूल्य
96.67 करोड़