मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर के तांत्रिक चले सायबर जालसाजों की राह, युवक को डराकर दो लाख ठगे - MANDSAUR TANTRIKS CHEATED

मंदसौर में दो तांत्रिकों ने प्रयागराज के एक युवक से दो लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. युवक से ऑनलाइन रकम जमा कराई गई.

Mandsaur tantriks cheated
दो तांत्रिकों ने युवक को डराकर दो लाख ठगे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 5:25 PM IST

मंदसौर :मंदसौर में ठगी का अजीब तरीका सामने आया है. डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं हो रही करोड़ों की वसूली से प्रभावित होकर अब तांत्रिक भी इसी गलत राह पर चल निकले हैं. प्रयागराज के एक युवक से मंदसरौ जिले के ग्राम बेलारा के दो तंत्रिको ने कुंभ मेले में तंत्र क्रिया का झांसा देते हुए दो लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. खास बात ये है कि ये ठगी ऑनलाइन की गई. प्रयागराज के एक युवक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

प्रयागराज के युवक को तांत्रिकों ने फंसाया जाल में

युवक का आरोप है "तांत्रिकों ने उससे अब तक 3 बार में रुपये ऐंठे हैं." बता दें कि प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ के दौरान तंत्र क्रिया कराने का झांसा देकर ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. प्रयागराज के युवक के अलावा एक और मामला पुलिस के पास पहुंचा है. प्रयागराज के युवक निलेश द्विवेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के दो अघोरी तांत्रिकों ने राजस्थान और प्रयागराज के कई लोगों को प्रेतबाधा से मुक्ति और घर की परेशानियां दूर करने के नाम पर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी की है."

प्रयागराज के युवक को तांत्रिकों ने फंसाया जाल में (ETV BHARAT)

तांत्रिकों ने भूत-प्रेत बाधा के नाम पर फंसाया

मामले के अनुसार निलेश द्विवेदी ने दो तांत्रिकों से फोन पर संपर्क किया. इसके बाद तांत्रिकों ने उसे झांसे में लेकर प्रेत बाधा और घर की परेशानियां दूर करने के नाम पर फंसाया. बीते अगस्त में तांत्रिकों ने निलेश को पहली बार फोन किया. तांत्रिकों ने युवक को बताया कि जब महाकुंभ का दौर आता है, तब वह अमावस्या, पूर्णिमा की रात में उसकी मौजूदगी में बड़ी तंत्र क्रिया करेंगे. दोनों तांत्रिकों ने नरेंद्र को पहले भी मंदसौर बुलाकर अपने खातों में एक बार 50 हजार रुपये, दूसरी बार एक लाख से ज्यादा और इसके बाद चांदी के गहने हथिया लिए. तंत्रिकों ने रकम ऑनलाइन जमा कराई.

युवक ने दी सुसाइड की धमकी तो सक्रिय हुई पुलिस

रविवार को निलेश को फिर तंत्रिकों ने मंदसौर बुलाया. रात में बड़ी तंत्र क्रिया करने के नाम पर फिर 70 हजार रुपये जमा करवा लिए. जब निलेश को इस मामले में ठगी की भनक लगी तो उसने इस मामले की शिकायत पिपलिया थाने में की. लेकिन पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र का अधिकार बताते हुए उसे टाल दिया. इसके बाद परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड कर लेने का एक वीडियो अपलोड किया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और युवक की शिकायत पर सुनवाई की.

एडिशनल एसपी ने दिए टीआई को कार्रवाई के निर्देश

वहीं, दोनों तांत्रिक मंगलनाथ और नरेंद्र गांव छोड़कर फरार हो गए. परेशान युवक ने कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार सुबह एसपी ऑफिस व्यथा सुनाई. इस मामले में एडिशनल एसपी गौतम सोलंकीका कहना है "संबंधित थाने को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. एक और ऐसा ही मामला सामने आया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details