मंदसौर. गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी में एक किसान की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किसान कुशाल सिंह अपने खेत पर देर रात निगरानी कर रहा था, और थककर वहीं रखी खाट पर सो गया था लेकिन अगली सुबह उसकी लाश उसी के खेत में दफ्न मिली, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकाला गया.
बेरहमी से गल पर किए वार, फिर खेत में दफनाया
बताया जा रहा है कि कुशाल सिंह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अपने खेत पर निगरानी करने सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसकी गर्दन और सिर पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद हत्यारों ने किसान के शव को उसी के खेत से लगी जमीन में दफना दिया. सुबह जब लोग उस इलाके में पहुंचे तो मिट्टी में दबे हुए शव के पंजे देखकर घबरा गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
Read more - |