मंदसौर. कचनारा और ढोढर के बीच रेलवे ट्रैक पर ये हादसा हुआ, ऊंट के ट्रेन से टकराने पर यात्रियों को जोरदार झटका लगा पर ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन पटरी से उतरने बच गई. दरअसल, ऊंट दो टुकड़ो में कटकर इंजन में फंस गया था, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
लोको पायलट ने लगाया था इमरजेंसी ब्रेक
रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंदसौर में देर शाम जोधपुर से चलकर इंदौर की ओर जाने वाली इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रतलाम की ओर जा रही थी. इसी दौरान कचनारा और ढोढर रेलवे स्टेशन के बीच एक ऊंट चरते-चरते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. ट्रेन काफी तेज रफ्तार में थी लेकिन ड्राइवर को दूर से ही किसी मवेशी के ट्रैक पर होने का आभास हो गया था. दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन रफ्तार कम होतो भी ऊंट ट्रेन से टकरा गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
Read more - |