मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, महिला ने बेटा-दामाद के साथ बनाया गिरोह, ऐसे फंसाती थी जाल में - Mandsaur Blackmailing Gang - MANDSAUR BLACKMAILING GANG

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को धमकाकर मोटी रकम ऐंठने वाली महिला सहित दो युवकों को मंदसौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला अपने बेटे और दामाद के साथ मिलकर गिरोह चला रहा थी. इस गिरोह में दो युवतियां भी शामिल हैं. अब तक ये गिरोह कई लोगों को फंसाकर 50 लाख से ज्यादा रुपये वसूल चुका है.

Mandsaur Blackmailing Gang
ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 3:53 PM IST

मंदसौर।मंदसौर जिले की अफजलपुर थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह की सरगना महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. महिला अपने हुस्न के जाल में लोगों को फंसाती थी. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाती थी. गिरोह के दोनों युवक महिला के जाल में फंसे लोगों को ब्लैकमेल करते थे. ये गिरोह कई लोगों से मोटी रकम ऐंठ चुका है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद (ETV BHARAT)

डॉक्टर से इलाज कराने गई, दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी

इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी महिला अपने बेटे और सगे दामाद के साथ मिलकर लोगों को फंसाती थी. इस गिरोह में महिला ने दो और युवतियों को शामिल कर रखा था. इन युवतियों के जरिए भी लोगों को फंसाया जाता था. इस ममले में अभी 3 आरोपी फरार हैं. ताजा मामले में रतलाम जिले में भी इस गिरोह ने एक डॉक्टर को फंसाने की कोशिश की. डॉक्टर ने इस मामले की पुलिस थाने में शिकायत कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला रामी बाई अपने इलाज के बहाने अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोर में रहने वाले डॉ. मंगल सिंह देवड़ा के पास गई. इसके बाद उसने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर डॉक्टर से 5 लाख रुपये की मांग की.

डॉक्टर को धमकाते समय पुलिस ने दबोचा

महिला ने अपने बेटे के साथ एक अन्य युवक को भी मौके पर बुलाकर डॉक्टर को धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने अफजलपुर थाना के टीआई समरथ सिनम को फोन किया. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ कि महिला रामी बाई अपने बेटे कमलेश मालवीय और दामाद चौथ राम चौहान के साथ मिलकर रतलाम जिले में कई लोगों को इसी तरह से फंसाकर 50 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली कर चुकी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाजायज रिश्ते...अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, फिर भाजपा नेता की हत्या, मर्डर मिस्ट्री से यूं उठा पर्दा

मिस्ड कॉल के बाद बढ़ी नजदीकियां, महिला ने युवक को मिलने बुलाया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

गिरोह के 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आरोपी महिला अपने एक और रिश्तेदार गोपाल लोहार और उनकी दो बेटियां को भी इसी गिरोह का हिस्सा बनकर लोगों से लाखों रुपए की वसूल चुकी हैं. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके बेटे समेत दामाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी गोपाल लोहार और उसकी दो बेटियां मौके से फरार हैं. मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया "जांच के बाद पुलिस ने नए कानून की धारा बीएनएस 308, ए की धारा 7/1 और 2 के अलावा ब्लैकमेलिंग की धारा 3/5 में सभी 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है." वहीं पुलिस ने इस मामले में दो टीमें बनाकर बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भी अलग-अलग जगह दबिश देना शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details