मंदसौर।मंदसौर जिले की अफजलपुर थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह की सरगना महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. महिला अपने हुस्न के जाल में लोगों को फंसाती थी. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाती थी. गिरोह के दोनों युवक महिला के जाल में फंसे लोगों को ब्लैकमेल करते थे. ये गिरोह कई लोगों से मोटी रकम ऐंठ चुका है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डॉक्टर से इलाज कराने गई, दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी
इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी महिला अपने बेटे और सगे दामाद के साथ मिलकर लोगों को फंसाती थी. इस गिरोह में महिला ने दो और युवतियों को शामिल कर रखा था. इन युवतियों के जरिए भी लोगों को फंसाया जाता था. इस ममले में अभी 3 आरोपी फरार हैं. ताजा मामले में रतलाम जिले में भी इस गिरोह ने एक डॉक्टर को फंसाने की कोशिश की. डॉक्टर ने इस मामले की पुलिस थाने में शिकायत कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला रामी बाई अपने इलाज के बहाने अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोर में रहने वाले डॉ. मंगल सिंह देवड़ा के पास गई. इसके बाद उसने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर डॉक्टर से 5 लाख रुपये की मांग की.
डॉक्टर को धमकाते समय पुलिस ने दबोचा
महिला ने अपने बेटे के साथ एक अन्य युवक को भी मौके पर बुलाकर डॉक्टर को धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने अफजलपुर थाना के टीआई समरथ सिनम को फोन किया. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ कि महिला रामी बाई अपने बेटे कमलेश मालवीय और दामाद चौथ राम चौहान के साथ मिलकर रतलाम जिले में कई लोगों को इसी तरह से फंसाकर 50 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली कर चुकी है.