बड़वानी :स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता (अंडर14 बालिका) 9 से 13 दिसम्बर तक मंदसौर में आयोजित होने वाली है. इसमें बड़वानी की दो खिलाड़ी भाग लेंगी. मनप्रीत कौर जोकि राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और यामिनी राठौड़ मार्डन अकादमी अंजड़ मे अध्ययनरत हैं. दोनों लड़कियों का चयन नेशनल खेलने के लिए हुआ है. इससे बड़वानी सहित पूरे निमाड़ में खुशी की लहर है.
बड़वानी की दो बेटियों की मेहनत रंग लाई, हॉकी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन
बड़वानी की दो बेटियां मध्यप्रदेश की ओर से राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता अंडर-14 में खेलेंगी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए दोनों खिलाड़ी प्री-नेशनल कोचिंग कैंप में भाग लेंगी. इसके बाद मध्यप्रदेश हॉकी टीम का हिस्सा बनेंगी. बता दें कि इससे पूर्व भी दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. दोनों खिलाड़ियों का चयन मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. मनप्रीत का कहना है कि उनका सपना नेशनल हॉकी टीम में खेलना है. इसके साथ ही भारत के लिए विश्वकप जीतने का उनका सपना है.
- इटारसी के विवेक को तीसरे प्यार ने बनाया विश्व विजेता, सरकार ने कहा अर्जुन तो की मेडल की बारिश
- ओलंपिक मेडल विजेता विवेक सागर का भोपाल में ग्रैंड वेलकम, बोले-काश सेमिफाइनल में और अच्छा कर पाते
- मां का लाडला घर ले आया दूसरा ओलंपिक मेडल, मोहन यादव ने घर भेज दिया पूरे 1 करोड़
चयन की सूचना पाते ही बधाइयों का तांता
वहीं, यामिनी का संकल्प भी मनप्रीत की भांति ही है. दोनों बेटियों तैयारियों में जुटी हैं. इन बेटियों की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान, क्रीड़ा प्रभारी विजेंद्र सोलंकी, संदीप आर्य, जिला हॉकी संघ के संरक्षक डॉ.ओपी खंडेलवाल अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल, सचिव जसमीत सिंह, रामजय चौहान, भावेश मालवीय, पिंकी दावदे, मोनिका राठौड़ एवं समस्त हॉकी प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है.